अपने Airtel Sim का Number कैसे निकाले? 2023 [100% Working]

Airtel Sim ka Number kaise nikale

Airtel Ka Number Kaise Nikale: क्या आप भी अपने एयरटेल सिम का नंबर जानना चाहते  है या फिर  नंबर भूल गए  है? तो  ये ब्लॉग आपके लिए ही है, यहाँ मैं आपको सबसे आसान तरीके बताने वाला हूँ  जो की  मैं खुद भी कभी – कभी  अपने किसी दोस्त यार व रिश्तेदार का नंबर निकालने के लिए उपयोग  करता हूँ |

( Airtel number kaise nikale code, Airtel number kaise nikale USSD code se )

वैसे तो आजकल  देखा जाये  सभी अपना मोबाइल नंबर याद रखते है पर कई बार अच्चानक से कोई दोस्त पूछ लेता है, ऐसे चल अपना मोबाइल नंबर बता तो हम कई बार अपने नंबर में ही कंफ्यूज हो जाते है,

अगर आपके पास दो मोबाइल नंबर है तो जायदा चांसेस हो जाते है कंफ्यूज होने की, खैर  अब आप नीचे बताये गए तरीके का उपयोग कर आसानी से अपना नंबर जान  पायंगे ओर कन्फूशन भी रहा  तो दूर हो जायेगा |

आइये, शुरू करते है!

Airtel sim ka number kaise nikale | How to check airtel sim number

दोस्तों अपने Airtel Number को निकालने के लिए नीचे दिए गए तरीको का उपयोग कर आप आसानी से अपना Airtel नंबर निकाल सकते है पर ध्यान दे यहाँ कुछ कोड ऐसे हो सकते है जो आपके मोबाइल में काम न करे ,

क्योकि कई बार कुछ कोड Specific, regions या plan  लिए अलग हो सकते है इसलिए आप अपने SIM operator की Officials वेबसाइट या कस्टमर केयर से भी जानकारी प्राप्त सकते है |

Note:  अगर आप अपने keypads  मोबाइल में चेक करना चाहते है तो भी इनमे से कुछ कोड है जो अपना एयरटेल नंबर जानने सहायक है |

USSD code द्वारा जानें Airtel का Number

USSD Code का उपयोग करके, आप अपने Airtel Number को एक ही क्लिक में चेक कर सकते हैं | यहाँ कुछ USSD Code  दिए गए हैं जिनका उपयोग आप होने Airtel Number को चेक करने के लिए कर सकते हैं

  • *282#
  • *121*9#
  • *121*2#

Step 1. अपने phone  के Dialer पाय जाये ओर ये ऊपर दिए गए  नंबर को  dial  करे |

Step 2. आपके फ़ोन पर एक pop-up मैसेज दिखेगा जिसमे आपका Airtel Number दिखेगा |

SMS code द्वारा जानें Airtel का Number

आप SMS code के जरिये भी  आसानी से अपना Airtel Number  जान सकते है, पर आप SMS  code  माध्यम से तभी चेक कार सकेंगे जब आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो |

  1. अपने फोन के मैसेज ऐप में जाएं।
  2. Recipient में 121 टाइप करे |
  3. BAL लिखकर SMS करें या INFO लिखकर  SMS करें।
  4. कुछ देर बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपके एयरटेल नंबर और बैलेंस की जानकारी होगी।

Airtel Customer Care से बात करके जाने एयरटेल नंबर  

आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात करके कुछ ही मिनटों में अपना एयरटेल नंबर पता  कर सकते हैं। नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे

  1. अपने फ़ोन से 123 या 198 पर कॉल करें।
  2. कॉल कनेक्ट होने पर, आपको ऑटोमेटेड मैसेज सुनाई देगा।
  3. जब मैसेज कहे “कस्टमर केयर से बात करने के लिए 0 दबाएँ”, तो 0 दबाएँ।
  4. फिर आपको दूसरा मैसेज सुनाई देगा “अपना एयरटेल नंबर जानने के लिए 1 दबाएँ”।
  5. 1 दबाएँ।
  6. अब कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करें और अपना एयरटेल नंबर पूछ सकते है ।
  7. वह आपका नंबर वेरिफ़ाई करके बता देंगे।

इस तरह 121 पर कॉल करके भी आप आसानी से अपना एयरटेल नंबर चेक कर सकते हैं।

Airtel Thanks App ka upyog कर जाने Airtel Number

  1. अपने फोन पर Google Play Store या App Store से Airtel Thanks App
    डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें।
  3. ऐप के ऊपरी दाएं कोने पर “Profile Icons” पर क्लिक करें।
  4. “My Details” टैब पर जाएं।
  5. यहाँ आपको अपना एयरटेल मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
  6. इस तरह एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके भी आप अपना नंबर चेक कर सकते हैं।

Phone setting  से जाने Airtel  number

  1. अपने एंड्रॉयड फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ।
  2. वहाँ पर “About Phone” पर क्लिक करें।
  3. “Status” या “Phone Number” पर क्लिक करें
  4. यहाँ आपको अपना फ़ोन नंबर दिखाई देगा।
  5. आप चाहें तो इस नंबर पर कॉल करके भी क्रॉस चेक कर सकते हैं।।

इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर एयरटेल नंबर देख सकते हैं।

Airtel sim card ka upyog कर जाने Airtel Number

यह तरीका  बहुत ही आसान है अगर आपके पास कोई दूसरा मोबाइल है तो यह ओर भी आसान हो जाता है बाकि तो अपने किसी दोस्त की हेल्प ले सकते है|

  1. अपने दोस्त के पास जाएं और उसके फोन में अपना एयरटेल सिम कार्ड डालें।
  2. अपने मित्र के फ़ोन से  किसी भी  अन्य नंबर पर कॉल करें.
  3. कॉल करने के बाद अपने फ़ोन स्क्रीन पर उसका एयरटेल नंबर दिखाएं।
  4. यही आपका एयरटेल मोबाइल नंबर है जिसे नोट कर लें।

इस तरह एयरटेल सिम का उपयोग करके आप बिना किसी परेशानी के अपना नंबर पता कर सकते हैं।

नोट: एयरटेल सिम कार्ड का उपयोग करके एयरटेल नंबर चेक करने का तरीका सबसे आसान तरीका है।

FAQ on एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?

Airtel sim का number कैसे निकालें?

अपने मोबाइल पर *282# डायल करें। आपका Airtel नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

SMS code द्वारा जानें Airtel का Number

अपने फोन के मैसेज ऐप में जाएं। Recipient में 121 टाइप करें। BAL लिखकर SMS करें। कुछ देर बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके एयरटेल नंबर और बैलेंस की जानकारी होगी।

Phone setting  से जाने Airtel  number

1. अपने एंड्रॉइड फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ।
2. “About Phone” पर क्लिक करें।
3.”Status” या “Phone Number” पर क्लिक करें।
4. यहाँ आपको अपना एयरटेल नंबर दिखाई देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top